IPL 2019 CSK vs DC: MS Dhoni's wife Sakshi Dhoni seen dancing on Dhoni's big Six | वनइंडिया हिंदी

2019-05-01 469

MS Dhoni blitz takes Chennai to 179/4, Dhoni finishes with a flourish! SIX of the last two balls and that makes it 21 off the over. He remains unbeaten on 44 off 22. 39 came off the last two overs. We were expecting 160 but now Delhi need 180. It is Dhoni who has once again done the damage.

चेन्नई और दिल्ली के बीच बुधवार को इंडियन टी-20 लीग का 50वां मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने सुरेश रैना के 59 और धोनी के नाबाद 44 रनों की मदद से दिल्ली को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए, धोनी ने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों पर 44 रन ठोक दिये, बोल्ट की पांचवी गेंद पर धोनी मिड विकेट के ऊपर बड़ा छक्का जड़ा, धोनी के फैंस के साथ साक्षी धोनी ने भी इस छक्के पर झूमी ।

#IPL2019 #MSDhoni #MSDhoni44 #SakshiDhoni